Zomato Share को लेकर आई बड़ी ख़बर, ₹158 करोड़ की ब्लॉक डील से टारगेट प्राइस बदला, जाने डिटेल्स

Zomato Share: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Zomato को लेकर एक बड़ी ख़बर मिल रहीं है, दरअसल 28 फरवरी को ₹158 करोड़ की ब्लॉक डील से जोमैटो के टारगेट प्राइस में बदलाव हुआ है, ऐसे में अगर आप जोमैटो के निवेशक हैं या फिर निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए जरूरी ख़बर है क्योंकि एक्स्पर्ट्स ने Zomato Share के टारगेट प्राइस को ₹158 करोड़ की ब्लॉक डील की वजह से बदल दिया है, क्या है पूरी ख़बर आइए जानते हैं, आगे बढ़ने से पहले अगर आप शेयर बाजार और बिजनेस की लेटेस्ट खबरें चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर जॉइन करें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

Zomato Share

Zomato Block Deal Details

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयरों में आज एक बड़ी ब्लॉक डील देखी गई, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 28 फरवरी को Zomato में करीब 1.01 करोड़ शेयरों का ट्रांजेक्शन हुआ. बता दें की यह ट्रांसजेक्शन कंपनी के 0.11% हिस्सेदारी के बराबर है, ब्लूमबर्ग के आकड़ों की माने तो यह डील 156.9 रुपए के भाव से 158.42 करोड़ रुपए में हुई.

तीसरी तिमाही में घाटे से फ़ायदे में पहुंची Zomato

हाल ही में जोमैटो ने इस साल की तीसरी तिमाही यानि 2023 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे का अनाउंसमेंट भी किया था, जिसमें कंपनी के नेट प्रॉफ़िट में बढ़ोत्तरी हुई है, तिमाही नतीजे में कंपनी ने बताया की 138 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफ़िट हुआ है, जो की पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी तिमाही में 347 करोड़ रुपए के नेट लॉस हुआ था, आगे कंपनी ने बताया की उसका रेवेन्यू पिछले साल की तुलना में 69% बढ़कर 3,288 करोड़ रुपए हो गया है.

ब्लॉक डील से Zomato का टारगेट प्राइस बदला

जोमैटो के इस ब्लॉक डील और तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद एक्स्पर्ट्स और फ़र्मों ने अपना टारगेट प्राइस बदल दिया है, ग्लोबल ब्रोकरेज बर्नस्टीन ने आउट परफार्म कॉल के साथ टारगेट प्राइस 180 रुपए रखा है, इसी के साथ जेफ्रीज ने भी स्टॉक खरीदने की राय के साथ टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 205 कर दिया है. बता दें की यह एक्स्पर्ट्स और फ़र्मों की राय है, वेबसाइट की तरफ से कोई भी टारगेट प्राइस नहीं दिया जाता.

जोमैटो ने साल में 188 परसेंट का रिटर्न दिया है.

जोमैटो के शेयर ने एक साल में करीब 188 परसेंट का रिटर्न दिया है, वहीं पर 6 महीने में करीब 67 परसेंट और 1 महीने में 17 परसेंट का रिटर्न दिया है. इस समय Zomato का शेयर प्राइस 158.70 रुपए है. 52-वीक में शेयर ने 168.50 रुपए के हाई प्राइस और 49 रुपए के लो प्राइस को टच किया है.

Zomato Share डिटेल्स

जोमैटो भारत की एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी है, जिसकी शुरुआत 2010 में हुई थी, हालांकि यह मार्केट में टैब फेमस हुई जब ऑनलाइन का ट्रेंड चला, कंपनी पूरे भारत में अपने नेटवर्क चेन के माध्यम से ऑनलाइन खाने की डिलीवरी करती है, कंपनी ने जुलाई 2021 में अपना आईपीओ लाकर शेयर मार्केट में रजिस्टर्ड हुई थी. इस समय Zomato का मार्केट कैप 1.40 लाख करोड़ रुपए है.

कम्पनी का नामजोमैटो लिमिटेड
मार्केट कैप₹1,40,366 करोड़
P/E121.35
फेस वैल्यू₹1
ROE0.67%
ROCE0.71%
Dividend Yield0%
सेल्स ग्रोथ30.36%
प्रॉफिट ग्रोथ110.65%
कर्ज़₹0 करोड़

ये भी पढ़ें: साल में 5 गुना रिटर्न देने के बाद,100 शेयर पर 500 Bonus Share देगी ऑटो कंपनी, जल्दी नोट करें रिकॉर्ड डेट

Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार है, हम सेबी रजिस्टर्ड सलाहकार नहीं है और न ही किसी शेयर को खरीदने और बेचने की सलाह देते हैं, यह आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है हम शेयर मार्केट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को आसान भाषा में आपके साथ शेयर करते हैं. बाकी शेयर मार्केट में निवेश एक रिस्क भरा काम है, इसलिए निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एड्वाइजर से सलाह लें और खुद से रिसर्च करके खुद के रिस्क पर निवेश करें आपके प्रॉफ़िट और लॉस के हम जिम्मेदार नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें: ₹600 के पार जाएगा यह शेयर, 300% डिविडेंड के बाद Share Buyback का ऐलान

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें