बड़ा ऑर्डर मिलने से Suzlon Energy Share हुआ रॉकेट, एक्सपर्ट ने दिया टारगेट, जानें डिटेल्स

Suzlon Energy Share: एनर्जी सेक्टर की कंपनी स्मॉल कैप सुजलॉन एनर्जी को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है, जिससे सुजलॉन के शेयर में तेज़ी देखने को मिली है, दरअसल Suzlon Energy के हांथ बड़ा ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की वजह से गुरुवार 29 फ़रवरी को शेयर में करीब 5 परसेंट तेज़ी हुई है, क्या है पूरी ख़बर आइए जानते हैं, लेकिन उससे पहले अगर आप शेयर मार्केट और बिजनेस की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सऐप ग्रुप को जरूर ज्वॉइन करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

suzlon energy share

Suzlon Energy New Order Details

एनर्जी सेक्टर की स्मॉल कैप कंपनी और पेनी स्टॉक सुजलॉन एनर्जी के शेयरों(Suzlon Energy Share) में गुरुवार को शानदार तेज़ी देखने को मिली है, ऐसा इसलिए क्योंकि सुजलॉन एनर्जी(Suzlon Energy) को 3 मेगावाट प्रति विंड टर्बाइंस के 10 टर्बाइंस के सप्लाई करने का बड़ा ऑर्डर मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कम्पनी इस ऑर्डर के ज़रिए EDF रिन्यूबल्स को 10 टर्बाइंस सप्लाई करेगी।

Suzlon Energy के बारे में

सुजलॉन एनर्जी भारत की विंड टर्बाइन्स मैन्युफैक्चरिंग मल्टीनेशनल कंपनी है जो की दुनियाँ की आठवीं और एशिया की चौथी सबसे बड़ी विंड टर्बाइन कंपनी है, इसकी स्थापना 1995 में हुई थी, Suzlon के पास 3,150 मेगावाट का ऑर्डर बुक है. इस समय सुजलॉन का मार्केट कैप 61,597.41 करोड़ रुपए है।

कंपनी का नामसुजलॉन एनर्जी लिमिटेड
मार्केट कैप₹61,597.41 करोड़
P/E0
P/B17.53
फेस वैल्यू₹2
ROE0%
ROCE126.41%
DIV. YIELD0%
सेल्स ग्रोथ (3 साल)112.16%
प्रॉफ़िट ग्रोथ336.97%
कर्ज₹2,332 करोड़

Suzlon Energy Share History

सुजलॉन एनर्जी के शेयर(Suzlon Energy Share) ने एक साल में करीब 450 परसेंट का रिटर्न दिया है, वहीं पर 6 महीने में 81 परसेंट का रिटर्न दिया है, Suzlon Share ने 52-वीक में 50.60 रूपए के हाई प्राइस और 6.95 रूपए के लो प्राइस को छुआ है। बीएसई पर मौजूद डाटा के अनुसार गुरुवार को बंद हुए मार्केट में Suzlon Energy Share Price 4.61% चढ़कर 45.12 रुपए पर बंद हुआ।

Suzlon Energy शेयर होल्डिंग पैटर्न्स

सुजलॉन एनर्जी में शेयर होल्डिंग पैटर्न्स की बात करें तो इसमें प्रमोटर्स की 13.29 परसेंट हिस्सेदारी है, वहीं पर FII यानि फ़ॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की 16.93 परसेंट और DII यानि डॉमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की 7.05 परसेंट हिस्सेदारी है जबकी रिटेल इन्वेस्टर्स की 62.74 परसेंट हिस्सेदारी है।

ये भी पढ़ें: Power Sector के 4 म्यूचूअल फंड्स ने दिया ताबड़तोड़ तोड़ रिटर्न, छप्पड़फाड़ कमाई से निवेशक की बल्ले-बल्ले

Suzlon Energy Share Target Price

सुजलॉन एनर्जी को लेकर अलग-अलग एक्स्पर्ट्स और ब्रोकरेज का अलग-अलग टारगेट प्राइस है, जिसमें चॉइस ब्रोकिंग ने ₹55 से ₹60 का टारगेट प्राइस रखा है, वहीं पर 45 रुपए का स्टॉप लॉस भी रखा है, हालांकि यह टारगेट प्राइस एक्स्पर्ट्स का है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते और न ही निवेश करने की सलाह देते हैं।

ये भी पढ़ें: Penny Stocks: निवेशकों को कंगाल कर दिए ये 5 शेयर, बन गए पेनी स्टॉक, अब दिख रही तेजी

Disclaimer: इस आर्टिकल मे दी गई जानकारी इंटरनेट पर मौजूद डाटा और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक है, हमारी तरफ से इसमें कुछ जोड़ा नहीं गया है. हम सेबी रजिस्टर्ड एड्वाइजर नहीं है और न ही किसी शेयर में निवेश करने की सलाह देते हैं, हम केवल शेयर मार्केट और बिजनेस से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज को कवर करते हैं. शेयर मार्केट में निवेश एक रिस्क भरा टास्क है इसलिए निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एड्वाइजर से सलाह लें अथवा खुद के रिस्क और रिसर्च पर निवेश करें। आपके फ़ायदे और नुकसान के जिम्मेदार हम नहीं होंगे।

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें