Tata Group को लेकर बड़ी ख़बर! EV Charging स्टेशन के लिये इस कंपनी के साथ हुई डील

Tata Group: टाटा ग्रुप की कंपनी TPEM यानि टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमी. के साथ HPCL के साथ एक डील साइन हुई है, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह डील ईवी चार्जिंग स्टेशन को बढ़ाने के लिये हुई है, इसके साथ भी दोनों के जॉइन्ट वेंचर को लेकर और भी कई कारण है, बता दें की इस डील से 1.2 लाख टाटा के कस्टमर्स को डायरेक्ट फायदा होगा।

टाटा ग्रुप और HPCL की हुई डील

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमी.(TPEM) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड(HPCL) के साथ ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर(EV Charging Infrastructure) बढ़ाने के लिए बड़ी डील हुई है, ये दोनों कंपनियां मिलकर देश के कई मेजर स्थानों पर यानि जहां पर एचपीसीएल के फ्यूल स्टेशन्स हैं वहाँ पर ईवी चार्जिंग स्टेशन्स बनायेंगी, इसके साथ दोनों कंपनियों ने चार्जिंग स्टेशन्स पर सुविधाजनक पेमेंट के लिये RFID यानि रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटीफिकेशन के साथ भी हांथ मिलाया है, एचपीसीएल ने 2024 के आखिरी महीने तक करीब 5 हजार ईवी स्टेशन लगाने के लिये काम भी कर रही है।

EV मार्केट में टाटा की हिस्सेदारी

ईवी मार्केट में टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमी की 68% हिस्सेदारी है, जिससे यह कंपनी इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में मार्केट लीडर बन जाती है, कंपनी ने पिछले साल 2023 में कुल 69,153 के करीब यूनिट सेल की थी।

Tata Motors Share Performance

टाटा मोटर्स शेयर(Tata Motors Share) ने 6 महीने में करीब 60 परसेंट के तेजी दिखाई है, वहीं पर 1 साल में 144 परसेंट और 5 सालों में 462 परसेंट की तेजी हुई है। टाटा मोटर्स शेयर ने 52 वीक में 1,065.60 के हाई और 400.45 के लो प्राइस को छुआ है। इस समय टाटा मोटर्स का शेयर प्राइस 979.85 रुपए है।

ये भी पढ़ें: PSBs Dividend: 15000 करोड़ रुपए डिविडेंड बांटेगी सरकारी बैंकें, निवेशकों की भरेगी झोली

Disclaimer: यह आर्टिकल मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक लिखा गया है, हमारा मकसद केवल जानकारी देना है हम किसी भी शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देते और न ही सेबी रजिसर्द सलाहकार हैं। निवेश खुद के रिस्क और रिसर्च पर करें आपके प्रॉफ़िट और लॉस के जिम्मेदार हम नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें: UCO और BoM सहित 5 PSU Banks में सरकार का बड़ा ऐक्शन, शेयर पर पड़ेगा भारी असर, जानें डिटेल्स

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें