UCO और BoM सहित 5 PSU Banks में सरकार का बड़ा ऐक्शन, शेयर पर पड़ेगा भारी असर, जानें डिटेल्स

UCO बैंक और BoM सहित 5 PSU Banks पर सरकार द्वारा बड़ा ऐक्शन लिया गया है जिसमें शेयर पर भी भारी असर पड़ेगा, ऐसे में अगर आप PSU बैंक के शेयरों में निवेश किया है या फिर सोच रहे हैं तो आपके लिये यह आर्टिकल बहुत ही जरूरी है, दरअसल मार्केट रेगुलेटर सेबी के नियम की मजबूरी में सरकार 5 बैंकों में अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है, क्या है पूरी ख़बर आइए जानते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

5 PSU banks

इन 5 PSU Banks में सरकार बेच सकती है हिस्सेदारी

UCO बैंक और BoM के साथ इंडियन ओवरसीज बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब एंड सिंध बैंक में हिस्सेदारी बेचने की प्लानिंग कर रही है, दरअसल सरकार इन सभी बैंकों में अपनी हिस्सेदारी 75 परसेंट से कम करना चाहती है, जिसे अगस्त 2024 तक पूरा करने का समय है, यह फैसला सेबी के एमपीएस नियम को ध्यान में रखकर लिया जा रहा है, इन 5 PSU बैंक्स में सरकार की हिस्सेदारी अधिक है, बता दें की यूको बैंक में सरकार की 95.39 परसेंट, बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 86.46 परसेंट, इंडियन ओवरसीज बैंक में 96.38 परसेंट, पंजाब एंड सिंध बैंक में 98.25 परसेंट और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 93.08 परसेंट हिस्सेदारी है।

Gold Loan Portfolio Review

फाइनेंशियल सर्विसेज़ सेक्रेटरी विवेक जोशी ने बताया की फाइनेंस मिनिस्ट्री ने सभी सरकारी बैंकों को गोल्ड लोन पोर्टफ़ोलियो को रिव्यू करने का निर्देश दिया है, क्योंकि सरकार के पास रेगुलेटरी मानदंडों को न मानने की शिकायत आई है, बता दें की सेक्रेटरी विवेक जोशी ने आगे कहा की इस फाइनेंशियल ईयर 3 और पीएसबी ने मिनिमम 25 परसेंट पब्लिक शेयर होल्डिंग के प्राप्त कर लिया है अब इन 5 पीएसयू बैंकों ने भी यह निर्णय लिया है।

शेयर पर भी पड़ेगा असर

सरकार द्वारा पीएसयू बैंकों में अपनी हिस्सेदारी कम करने से इनके शेयर्स पर भी असर पड़ेगा, हालांकि पिछले कुछ महीनों में इनके शेयर ने ताबड़तोड़ रिटर्न दिया हैं, इस समय इन बैंकों में यूको बैंक का शेयर प्राइस 50.90 रुपए, बैंक ऑफ महाराष्ट्र का शेयर प्राइस 58.90 रुपए, इंडियन ओवरसीज बैंक का शेयर प्राइस 58.30 रुपए, पंजाब एंड सिंध बैंक का शेयर प्राइस 56.85 रुपए और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शेयर प्राइस 58.20 रुपए है।

PSU Bank Share Return

PSU बैंक के शेयर ने पिछले कुछ महीनों में निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है, जिसमें यूको बैंक के शेयर ने एक साल में 104 परसेंट का रिटर्न दिया है, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी एक साल में 135 परसेंट, इंडियन ओवरसीज बैंक ने 150 परसेंट, पंजाब एंड सिंध बैंक ने 120 परसेंट और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 143 परसेंट का रिटर्न दिया है।

ये भी पढ़ें: भारत की महारत्न कंपनियां। Maharatna Companies in India 2024

Disclaimer: यह आर्टिकल मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार लिखा गया है, हम किसी भी शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देते, शेयर मार्केट में निवेश जोखिम भरा काम है इसलिए निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एड्वाइजर से सलाह लें या खुद के रिस्क और रिसर्च पर निवेश करें।

ये भी पढ़ें: टॉप 20 PSU कंपनियां। Top PSU Companies in India

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें