PSBs Dividend: 15000 करोड़ रुपए डिविडेंड बांटेगी सरकारी बैंकें, निवेशकों की भरेगी झोली

PSBs Dividend: पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग बैंके अपने शेयरधारकों को 15000 करोड़ रुपए का डिविडेंड दे सकती हैं, दरअसल इस साल सभी सरकारी बैंकों को टोटल 98 हजार करोड़ रुपए का प्रॉफ़िट हुआ है, जो की पिछले साल से कम है लेकिन डिविडेंड के मामले में बैंके इस साल निवेशकों को मालामाल कर सकती हैं, क्या है पूरी ख़बर आइए डिटेल्स में जानतें हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

15000 करोड़ रुपए डिविडेंड देंगी PSBs

पीटीआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक पब्लिक सेक्टर की 12 बैंको ने इस साल टोटल 98,000 करोड़ रुपए प्रॉफ़िट कमाया है, इस प्रॉफ़िट से यह अनुमान लगाया गया है की इस बार सभी बैंके 15,000 करोड़ रुपए डिविडेंड का भुगतान कर सकती है, बता दें की सरकारी बैंकों ने 2022-23 में 1.05 लाख करोड़ रुपए का नेट प्रॉफ़िट दर्ज किया था, जो की इस साल की तुलना में 7,000 करोड़ रुपए अधिक है।

हालांकि अभी तो केवल 9 महीनों तक ही जोड़ा गया है लेकिन मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में अभी एक तिमाही शेष है। इस हिसाब से बैंकों के प्रॉफ़िट अभी और भी अधिक होगा, साथ में पिछले डिविडेंड के रिकॉर्ड को देखते हुए 2023-24 के लियए भी डिविडेंड का भुगतान अधिक होगा।

पिछले साल सरकार को मिला था तगड़ा डिविडेंड

रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले फाइनेंशियल ईयर में सरकार को 13,804 करोड़ रुपए का डिविडेंड मिला था, जो की इससे भी पहले के फाइनेंशियल ईयर की 8,718 करोड़ रुपए तुलना में 58 परसेंट ज्यादा है, जानकारी के लियए बता दें की इन 12 सरकारी बैंकों में सरकार की 50 परसेंट से भी अधिक हिस्सेदारी है।

ये हैं भारत की सरकारी बैंके

भारत की सरकारी बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा(BoB), पंजाब नेशनल बैंक(PNB), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया(UBOI), केनरा बैंक, पंजाब एंड सिंड बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ़ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक शामिल है।

एसबीआई में सरकार की 57.52% हिस्सेदारी, BOB में 63.97%, यूबीआई में 83.49%, पीएनबी में 73.15%, केनरा बैंक में 62.93%, पंजाब एंड सिंड बैंक में 98.25%, इंडियन बैंक में 79.86%, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में 90.97%, बैंक ऑफ़ इंडिया में 81.41%, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में 93.08%, इंडियन ओवरसीज बैंक में 96.38% और यूको बैंक में 95.39% हिस्सेदारी है।

कौन सी सरकारी बैंके कितना देती हैं डिविडेंड

बैंकें डिविडेंड (एनुअल)
SBI₹11.28
BOB₹5.48
PNB₹0.64
UBOI₹2
Canara Bank₹12
Punjab and Sind Bank ₹0.48
Indian Bank₹8.56
BOM₹1.28
BOI₹2
Central Bank of India₹0
Indian Overseas Bank ₹0
UCO Bank₹0

ये भी पढ़ें: भारत की PSU बैंकें। PSU Banks in India 2024

Disclaimer: यह आर्टिकल मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक है, हम किसी भी खबर की पुष्टि नहीं करते और न ही किसी भी शेयर में निवेश करने की सलाह देते हैं, शेयर मार्केट में निवेश रिस्क भरा काम है इसलिए निवेश खुद के रिस्क और रिसर्च पर करें।

ये भी पढ़ें: भारत की स्मॉल फाइनेंस बैंकें। Small Finance Banks in India Hindi

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें