Navratna PSU: न NHPC और न ही SVJN, इन दोनों को छोड़कर किसी अन्य नवरत्न पीएसयू कंपनी को सोलर पॉवर प्रोजेक्ट मिला है। जी हाँ पब्लिक सेक्टर की कंपनी एनएलसी को एक तगड़ा ऑर्डर मिला है, इसके साथ एक्सपर्ट ने शेयर का भी टारगेट दिया है, हालांकि बुधवार 6 मार्च को NLC Share में मामूली सि गिरावट देखने को मिली, क्या है पूरी ख़बर आइए जानते हैं।
NLC New Project Details
भारत की नवरत्न पीएसयू की लिस्ट में शामिल NLC इंडिया लिमिटेड को GSECL खावडा सोलर पार्क में 600 मेगावाट की सोलर पॉवर प्रोजेक्ट मिला है, जिसे GUVNL अवार्डेड किया गया है, बता दें की यह प्रोजेक्ट ग्रीन एनर्जी सब्सिडियरी कंपनी NIGEL के माध्यम से रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट को डेवलप करने की योजना है। NIGEL का उद्देश्य रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में उत्कृष्टता पाने के के लिए अपनी पैरेंट कंपनी की एक्सपर्टीज का फायदा उठाना है।
कैसे रहे NLC के तिमाही नतीजे
2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में NLC इंडिया लिमिटेड ने 3,313.27 करोड़ रुपए रेवेन्यू दर्ज किया था, जो की पिछले साल की तुलना में 16.8 परसेंट कम है वहीं पर नेट प्रॉफ़िट पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 161.57 परसेंट बढ़कर 250.42 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी की नेट प्रॉफ़िट मार्जिन भी 174 परसेंट बढ़कर 7.56 परसेंट हो गया।
क्या करती है NLC कंपनी
NLC इंडिया लिमिटेड एक पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग कंपनी है जो मिनिस्ट्री ऑफ कोल और गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा संचालित की जाती है, कंपनी 30 मिलियन टन लिग्नाइट तमिलनाडु और राजस्थान के माइन्स से प्रड्यूस करती है। जिसका यूज बिजली उत्पादन के लिए 3,640 मेगावाट स्थापित कैपासिटी के पिथेड़ थर्मल पॉवर स्टेशन्स में लिया जाता है। कंपनी का लिग्नाइट, थर्मल और रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान है।
NLC Share Performance History
NLC Share ने पिछले एक साल में 174 परसेंट का रिटर्न दिया है, 6 महीने में 59 परसेंट और 5 सालों में 233 परसेंट का रिटर्न दिया है, 52 वीक में शेयर ने 293.75 का हाई और 69.70 का लो प्राइस छुआ है। 6 मार्च को एनएलसी का शेयर मामूली गिरावट के साथ 226 रुपए पर बंद हुआ।
NLC Share Price Target
NLC को लेकर एक्सपर्ट ने अलग-अलग टारगेट प्राइस दी है, जिसमें बीएंडके सिक्योरिटीज ने एनएलसी शेयरों के लियए बाय-होल्ड रुख बरकरार रखने हुए 281 के टारगेट को निर्धारित किया है। जिसको लेकर 4 मार्च को ही जारी हुई उनकी मंथली रिपोर्ट में विस्तार से बताया गया है।
ये भी पढ़ें: IREDA Share एक महीने में 28% टूट चुका है, जानें एक्सपर्ट की राय
Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स, इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा और एक्सपर्ट की स्वयं राय के अनुसार लिखा गया है, हम किसी भी शेयर को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देते, हमारा उद्देश्य शेयर मार्केट और बिजनेस से रिलेटेड न्यूज प्रदान करना है, अतः खुद के रिस्क और रिसर्च के बेस पर निवेश करें, आपके प्रॉफ़िट और लॉस की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी।
ये भी पढ़ें: IIFL Finance Share: RBI के एक ऐलान से धराशायी हुआ शेयर, 5 दिनों में 52 वीक लो तक पहुंचा