IREDA Share एक महीने में 28% टूट चुका है, जानें एक्सपर्ट की राय

IREDA Share News: एक महीने में इरेडा का शेयर 28 परसेंट टूट चुका है, यहाँ तक 52 वीक में 30 परसेंट तक टूट चुका है, यह शेयर अभी हाल ही में शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ है, 60 रुपए पर लिस्ट हुए IREDA Share लिस्टिंग के बाद लगातार तेजी में था, लेकिन अब इसमें लोअर सर्किट देखने को मिल रही है, ऐसे में एक्सपर्ट ने इसको लेकर अपनी कुछ राय रखी है, आइए जानते हैं।

ireda share

इतना गिरा IREDA Share

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

IREDA Share एक महीने में 28 परसेंट गिर चुका है, वहीं पर 5 दिनों में 4.49 परसेंट टूट गया है। हालांकि लिस्टिंग के बाद से अब तक IREDA(Indian Renewable Energy Dev Agency Ltd) के शेयर ने 136 परसेंट का रिटर्न भी दिया है, बता दें नवंबर 2023 में IREDA Share मार्केट में लिस्ट हुआ था। 52 वीक में शेयर ने 214.80 रुपए का हाई और 50 रुपए का लो प्राइस टच किया है, 6 फरवरी को शेयर 3.54 परसेंट टूटकर 141.60 रुपए पर बंद हुआ।

क्या करती है इरेडा

मिनीरत्न कैटेगरी-1 PSU की लिस्ट में आने वाली कंपनी IREDA(Indian Renewable Energy Dev Agency Ltd) एक पब्लिक सेक्टर की कंपनी है, जिसमें गवर्नमेंट की 75 परसेंट हिस्सेदारी है, कंपनी एनर्जी के रिन्यूएबल सोर्सेस और एनर्जी एफ़िसियंसी से रिलेटेड प्रोजेक्ट्स को फाइनेंशियल असिस्टेंस के साथ अन्य सर्विसेज़ प्रदान करती है। इसकी शुरुआत 1987 में हुई थी। नवंबर 2023 में कंपनी का शेयर आईपीओ के जरिए एनएसई और बीएसई पर लिस्ट हुआ था।

एक्स्पर्ट्स की राय

नवंबर 2023 में इरेडा के शेयर ने आईपीओ के माध्यम से शेयर मार्केट के बीएसई और एनएसई में एंट्री ली, IPO का प्राइस बैंड 32 रुपए था लेकिन शेयर 60 रुपए पर लिस्ट हुआ, जिसके बाद शेयर बढ़ रहा था लेकिन 1 महीने से गिरावट हो रही है, ऐसे में Angel One के टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसले के मुताबिक स्टॉक में मंदी स्थिति बनी हुई है, जिसका अगला महत्वपूर्ण स्तर 130 रुपए के करीब होने की पॉसिबिलिटी है। जबकि इस स्तर से और नीचे आने पर कमजोरी का संकेत दे सकता है।

ये भी पढ़ें: IIFL Finance Share: RBI के एक ऐलान से धराशायी हुआ शेयर, 5 दिनों में 52 वीक तक पहुंचा

Disclaimer: इस आर्टिकल को मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट डाटा के साथ एक्स्पर्ट्स की अपनी राय के मुताबिक लिखा गया है, हम किसी भी शेयर को खरीदने और बेचने की राय नहीं देते, इसलिए कोई भी एक्शन लेने से पहले किसी सेबी रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एड्वाइजर से सलाह लें, आपके प्रॉफ़िट और लॉस की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी।

हम शेयर मार्केट और बिजनेस से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को आप तक पहुंचाने का काम करते हैं ऐसे में इस तरह की लेटेस्ट न्यूज और अपडेट के लिये आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ सकते है। जहां पर आपको डेली बेस पर बिजनेस और बाजार से जुड़ी खबरे पहुंचती रहेगी।

ये भी पढ़ें: Tata Power और PSU Bank ने मिलाया हांथ, इस स्कीम को लेकर करेंगे काम, शेयर में दिखी तूफ़ानी तेजी

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें