Tata Power और PSU Bank ने मिलाया हांथ, इस स्कीम को लेकर करेंगे काम, शेयर में दिखी तूफ़ानी तेजी

Tata Group की कंपनी टाटा Tata Power ने PSU Bank बैंक से एक स्कीम के तरह हांथ मिलाया है, जिससे मंगलवार को दोनों के शेयरों में तेजी देखी गई, दरअसल टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Power Solar Systems Limited ने PSU बैंक UBI यानि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ पार्टनरशिप कर ली है, जिसके बाद टाटा पॉवर और यूनियन बैंक के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली, क्या है पूरी ख़बर आइए जानते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

Tata Power and Union Bank Partnership

टाटा पॉवर और यूनियन बैंक के पार्टनरशिप से रेजिडेंशियल कंज़्यूमर्स से रूफ़टॉप सोलर को बूस्ट मिलने वाला है, इस पार्टनरशिप से PM सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना(PM Soorya Ghar Muft Bijli Yojana) के जरिए आवासीय ग्राहकों को आसानी से फंडिंग मिलेगी, इसका फायदा कॉमर्शियल और इन्डस्ट्रीयल ग्राहकों को भी होगा।

Tata Power ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक पार्टनरशिप के अंतर्गत रेजिडेंशियल कस्टमर्स के लिए लोन की लिमिटेड बढ़ाते हुए 15 लाख रुपए तक और कॉमर्शियल एंड इन्डस्ट्रियल के लिए 16 करोड़ रुपए कर दी गई है। जिसके बाद रेजिडेंशियल कस्टमर्स की कॉस्ट का 80 परसेंट और Commercial एंड Industrial कस्टमर्स को 85 परसेंट तक लोन आसानी से मिल सकेगा। इसके साथ लोन टेन्योर को भी 10 साल तक बढ़ा दिया गया है।

शेयरों में दिखी तेजी

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पॉवर द्वारा इस ऐलान के बाद Tata Power Share और Union Bank Share में तेजी देखने को मिली है, टाटा पॉवर का शेयर मंगलवार को 1.21 परसेंट चढ़कर 396.50 रुपए पर बंद हुआ, वहीं पर यूनियन बैंक के शेयर ने 6.15 परसेंट तेजी के साथ 158 रुपए पर बंद हुआ।

Tata Power Share Price Performance History

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पॉवर के शेयर में एक साल में 88 परसेंट की तेजी आई है, 6 महीने में 54 परसेंट और 5 सालों में 466 परसेंट की तेजी देखी गई है, वहीं पर 52 वीक में कंपनी के शेयर ने 412.90 का हाई और 182.35 का लो बनाया है।

Union Bank Share Price Performance History

यूनियन बैंक के शेयर ने एक साल में 118 परसेंट की तेजी दिखाई है, 6 महीने में 79 परसेंट और 1 महीने में 9 परसेंट की तेजी दिखाई है, वहीं पर इस सरकारी बैंक ने पिछले 5 दिनों में 10 परसेंट की तेजी दिखाई है, 52 वीक में शेयर ने 158.70 के हाई प्राइस 60.35 के लो प्राइस को छुआ है।

ये भी पढ़ें: BHEL को Maharatna PSU से मिला ₹9,500 करोड़ का ऑर्डर, शेयर पर टूट पड़े निवेशक

Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक है, हम किसी भी शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देते, हम शेयर मार्केट और बिजनेस से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को आपके साथ साझा करते हैं, कृपया कहीं भी निवेश अपने विवेक, रिसर्च और रिस्क पर करें। आपके प्रॉफ़िट और लॉस की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: टाटा ग्रुप के एक ऐलान से दो कंपनियों के शेयर ने पकड़ी रफ्तार, दे रहे ताबड़तोड़ रिटर्न

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें