IIFL Finance Share: RBI के एक ऐलान से धराशायी हुआ शेयर, 5 दिनों में 52 वीक लो तक पहुंचा

IIFL Finance Share News: आरबीआई ने जब से फाइनेंस कंपनी IIFL Finance के कुछ सर्विसेज़ पर रोक लगाई है तब से इसके शेयरों में लगातार गिरावट हो रही है, यहाँ तक 5 दिनों के भीतर 52 वीक में सबसे लो प्राइस पर पहुँच गया है, बता दें हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानि आरबीआई ने IIFL Finance के गोल्ड लोन को लेकर एक बड़ा डीसीजन लिया था, जिसके बाद से अब तक इसके शेयर में 34 परसेंट तक गिरावट हो चुकी है, आइए डिटेल्स जानते हैं।

RBI ने IIFL Finance के गोल्ड लोन बिजनेस को किया बंद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 4 मार्च को आरबीआई ने फाइनेंस सर्विसेज़ देने वाली कंपनी IIFL Finance के गोल्ड लोन के बिजनेस को ठप कर दिया है, आरबीआई ने कंपनी के गोल्ड लोन(Gold Loan) डिस्बर्समेंट करने पर लगाई है, रिपोर्ट्स के मताबिक गोल्ड को गिरवी रखने की जो कीमत थी उससे अधिक लोन डिस्बर्स किए जा रहे थे, कंपनी की इस हरकत से रिस्क बढ़ जाता है।

इन सभी के साथ गोल्ड गिरवी रखने पर कंपनी ने उसकी शुद्धता कुछ और बताई थी, और डिफ़ॉल्ट होने पर उसकी शुद्धता कुछ और बताई गई। IIFL Finance द्वारा गोल्ड लोन देते समय टर्म एंड कंडीसन सही से नहीं समझाए जा रहे थे, साथ में लिमिट से ज्यादा कैश भी दिया जा रहा था, जो की आरबीआई नियम के विरुद्ध है। आरबीआई ने कहा की कंपनी गोल्ड लोन पोर्टफ़ोलियो के अलावा अन्य सभी सर्विसेज़ पर काम कर सकती है।

IIFL Finance के बारे में

IIFL Finance Limited एक फाइनेंशियल सर्विसेज़ कंपनी है जो ग्राहकों को गोल्ड लोन के साथ पर्सनल लोन, होम लोन,, बिजनेस लोन देने के साथ अन्य फाइनेंशियल सर्विसेज़ देती है, इसकी शुरुआत 1995 में हुई थी, कंपनी द्वारा ये सारी सुविधाएं भारत के साथ कनाडा, यूनाइटेड स्टेट, यूनाइटेड किंगडम, सिंगापुर, हॉँगकोंग, स्विट्ज़रलैंड और मॉरिसस जैसे अन्य देशों में प्रवाइड की जाती हैं। इस समय IIFL Finance का मार्केट कैप 14,603 हजार करोड़ रुपए है।

कंपनी का नामIIFL Finance Limited
मार्केट कैप₹14,603 करोड़
P/E8.07
P/B2.63
फेस वैल्यू₹2
ROE11.5%
ROCE19.04%
DIV. YIELD1.05%
सेल्स ग्रोथ (3 ईयर)20.8%
प्रॉफ़िट ग्रोथ (3 ईयर)28%
नेट प्रॉफ़िट ₹805.49 करोड़

IIFL Finance Share Performance History

IIFL Finance Share में लगातार गिरावट हो रही है, पिछले 5 दिनों में शेयर करीब 34 परसेंट गिर चुका है, इसके साथ बुधवार 6 मार्च को भी यह शेयर 20 परसेंट गिरावट के साथ 382.20 रुपए पर बंद हुआ, शेयर 52 वीक में 382.20 के साथ सबसे लो प्राइस पर आ चुका है, जबकि 703.40 रुपए के हाई प्राइस को भी छुआ था।

ये भी पढ़ें: Tata Power और PSU Bank ने मिलाया हांथ, इस स्कीम को लेकर करेंगे काम, शेयर में दिखी तूफ़ानी तेजी

Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक लिखा गया है, हमारा उद्देश्य आपको लेटेस्ट न्यूज को प्रदान करना है, हम सेबी रजिस्टर्ड सलाहकार नहीं है और न ही किसी शेयर में निवेश करने की सलाह देते हैं। कृपया निवेश खुद के रिस्क और रिसर्च पर करें, आपके प्रॉफ़िट और लॉस के जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: टाटा ग्रुप के एक ऐलान से दो कंपनियों के शेयर ने पकड़ी रफ्तार, दे रहे ताबड़तोड़ रिटर्न

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें