टाटा ग्रुप के एक ऐलान से दो कंपनियों के शेयर ने पकड़ी रफ्तार, दे रहे ताबड़तोड़ रिटर्न

Tata Group News: टाटा मोटर्स डीमर्जर(Tata Motors Demerger) ऐलान के बाद टाटा ग्रुप की दो कंपनियों के शेयर ने रॉकेट की तरह उड़ान भर दी है, दरअसल 4 मार्च को बाजार बंद होने के बाद एक्सचेंज फ़ाइलिंग में टाटा मोटर्स ने अपने बिजनेस को दो भागों में विभाजित करने का फ़ैसला किया है, क्या है पूरी ख़बर आइए जानते हैं, लेकिन उससे पहले शेयर मार्केट और बिजनेस से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सऐप ग्रुप जरूर जॉइन करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

Tata Motors Demerger Details

4 मार्च को टाटा मोटर्स ने अपने बिजनेस को दो भागों में बांटने का निर्णय लिया है, दरअसल टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने पैसेंजर बिजनेस और कॉमर्शियल बिजनेस को डीमर्जर करने वाली है, जिसके लिए 12-15 महीने का समय लग सकता है, कंपनी यह प्रक्रिया NCLT के जरिए करेगी, कंपनी के बयान के मुताबिक डीमर्जर के बाद एक यूनिट पैसेंजर व्हीकल्स जैसे- कार और इलेक्ट्रिक कार के बिजनेस और उससे जुड़े हुए इनवेस्टमेंट को संभालेगी और दूसरी यूनिट कॉमर्शियल व्हीकल्स जैसे- ट्रक, वैन के बिजनेस और उससे जुड़े इनवेस्टमेंट को देखेगी।

कंपनी के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने कहा की टाटा मोटर्स ने पिछले कुछ सालों में बिजनेस को लेकर बड़े चेंजेस किए हैं जिससे कंपनी के साथ शेयर ने भी अच्छा परफ़ॉर्म किया है और कर रहे हैं, आगे उन्होंने कहा की तीन ऑटोमोटिव बिजनेस यूनिट अब स्वतंत्र रूप से काम कर रही हैं और इस डीमर्जर से कॉस्ट्यूमर को बेहतर एक्सपीरिएंस मिलेगा, और इससे शेयर होल्डर्स को भी फायदा होगा, शेयर होल्डर्स को दोनों कम्पनियों के बराबर शेयर मिलेंगे।इस ख़बर के बाद टाटा मोटर्स के साथ टाटा इनवेस्टमेंट कॉर्पोरेशन शेयर ने भी उड़ान भरना शुरू कर दिया है।

टाटा ग्रुप के ऐलान से टाटा के दो शेयरों में तेजी

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स के इस ऐलान के बाद मंगलवार 5 मार्च को टाटा मोटर्स का शेयर 1000 रुपए के पार हो गया, और 5 परसेंट तेजी के साथ 1033.45 रुपए के प्राइस पर कारोबार कर रहा है। वहीं पर एक और कंपनी टाटा इन्वेस्टमेंट शेयर ने 5 परसेंट की रफ्तार के साथ 8,849.80 रुपए पर कारोबार कर रहा है। क्योंकि टाटा इन्वेस्टमेंट ने टाटा मोटर्स के साथ ग्रुप की सभी कंपनियों में निवेश की हुई है, आइए दोनों शेयर की परफॉरमेंस हिस्ट्री को देखते हैं।

Tata Motors Share Price Performance

टाटा मोटर्स के शेयर(Tata Motors Share) ने 1 साल में 132 परसेंट का रिटर्न दिया है, 6 महीने में 67 परसेंट का रिटर्न दिया है, इसके साथ 1 महीने में 11 परसेंट का रिटर्न दिया है, वहीं पर 5 दिनों में 6 परसेंट का रिटर्न दिया है, 52 वीक में 1065.60 के हाई प्राइस और 400.45 लो प्राइस को छुआ है। इस समय Tata Motors Share Price 5% तेजी के साथ 1033.45 पर ट्रेड कर रहा है।

Tata Investment Corporation Share Price

टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर ने एक साल में 336 परसेंट की तेजी दिखाई है, 6 महीने में 259 परसेंट और 1 महीने में 60 परसेंट की तेजी दिखाई है, इसके साथ 52 वीक में शेयर ने 8,849.80 हाई प्राइस और 1,730 के लो प्राइस के छुआ है, डीमर्जर के ऐलान के बाद 5 मार्च को टाटा इन्वेस्टमेंट का शेयर 5 परसेंट तेज़ी के साथ 8,849 रूपए प्राइस पर ट्रेड कर रहा है।

Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक है, हम किसी भी शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देते, मेरा मकसद आप तक बाजार और बिज़नेस से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को प्रवाइड करना है। किसी भी शेयर में निवेश खुद के रिस्क और रिसर्च पर करें, आपके प्रॉफिट और लॉस के जिम्मेदार हम नहीं होंगे।

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें