Tata Group Share: ऑल टाइम हाई के पास पहुंचा टाटा का यह शेयर, साल में दे चुका है 102% रिटर्न

Tata Group Share: टाटा ग्रुप के शेयर लगातार नई ऊंचाईयों को छू रहे है, जिसमें टाटा मोटर्स और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन जैसे मल्टीबैगर शेयर ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिए हैं, यहाँ तक इस शेयर ने ऑल टाइम हाई के पास पहुँचने वाले है, 7 फरवरी को शेयर ने करीब 8 परसेंट तेजी दिखाई है, दरअसल यह तेजी टाटा ग्रुप के शेयर टाटा पॉवर को 2 बड़े न्यूज की वजह से हो रही है, क्या है पूरी ख़बर आइए जानते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

Tata Power Share News

टाटा पॉवर सोलर सिस्टम लिमिटेड ने हाल ही में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ मिलकर रेसीडेन्सियल और कॉमर्शियल कस्ट्यूमर्स के लिए फाइनेंस सॉल्यूशन्स प्रदान करेगी। कंपनी UBI के साथ रिनयूएबल को लेकर भी काम करेगी। इसके साथ महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने गुरुवार को फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में टाटा की कंपनी टाटा पॉवर के लिए 24 परसेंट की एवरेज टैरिफ बढ़ाने की मंजूरी दे दी है, जो की 1 अप्रैल से प्रभावी होगी।

शेयर में हो लगातार रही तेजी

टाटा पॉवर के शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहा है, जिसमें गुरुवार को Tata Power Share 8.48 परसेंट की तेजी के साथ 428.45 रुपए बंद हुआ, वहीं पर साल में शेयर ने 102 परसेंट की तेजी, 6 महीने में 59 परसेंट की तेजी और और 5 दिनों में 13 परसेंट की तेजी दिखाई है। वहीं पर 5 सालों में 515 परसेंट की तेजी दिखाई है। शेयर ने 52 वीक में 433.30 का हाई और 182.35 का लो प्राइस को छुआ है।

टाटा पॉवर का बिजनेस

टाटा पॉवर टाटा ग्रुप की कंपनी है जिसकी शुरुआत 1904 में हुई थी, कंपनी इलेक्ट्रिक यूटिलिटी और इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन के क्षेत्र में काम करती है। इसके पास 14,110 मेगावाट की बिजली उत्पादन कैपासिटी है, जिसमें 5,250 मेगावाट तो ग्रीन एनर्जी से बाकी थर्मल से है। टाटा पॉवर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए चार्जिंग पॉइंट स्थापित करेगी, इसके साथ Tata Power ने ओडिशा के पाँच सर्किलों में इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन और रिटेल्स सप्लाई के लिए 25 सालों का लाइसेंस प्राप्त किया है।

Tata Power Share Holdings Patterns

टाटा पॉवर शेयर होल्डिंग्स में टाटा ग्रुप की कंपनियों के 32.45% स्टेक होल्डिंग्स, FII की 23.67% स्टेक, इंश्योरेश कंपनियों के 19.45%, GDRs 3.70% स्टेक और इंडीबिजुयल शेयरहोल्डर्स की 16.04% स्टेक होल्डिंग और अन्य की 4.68% होल्डिंग्स हैं।

ये भी पढ़ें: न NHPC और न ही SVJN, इस Navratna PSU को मिला तगड़ा प्रोजेक्ट, एक्सपर्ट ने दिया शेयर टारगेट

Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट पर मौजूद डाटा के मुताबिक है, हम सेबी रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एड्वाइजर नहीं हैं, और न ही किसी शेयर में निवेश करने की सलाह देते हैं। शेयर मार्केट रिस्क भरा टास्क है, इसलिए निवेश करने से पहले खुद से रिसर्च या अपने फाइनेंशियल एड्वाइजर से सलाह लें अथवा अपने रिस्क पर निवेश करें, आपके प्रॉफ़िट और लॉस की जिम्मेदार हम नहीं होंगे।

हम शेयर बाजार और बिजनेस से रिलेटेड न्यूज को आप तक पहुंचाते हैं, इसलिए ऐसी ही और खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सऐप ग्रुप को जॉइन जरूर करें।

ये भी पढ़ें: Tata Power और PSU Bank ने मिलाया हांथ, इस स्कीम को लेकर करेंगे काम, शेयर में दिखी तूफ़ानी तेजी

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें