Semiconductor Plants के अप्रूवल से Tata के इस शेयर का चढ़ा पारा, ताबड़तोड़ रिटर्न पाकर निवेशक हुए गदगद

Tata Elxsi Share: सेमीकंडक्टर यूनिट्स (Semiconductor Units) के अप्रूवल के बाद टाटा एलेक्सी का शेयर(Tata Elxsi Share Price) 29 फ़रवरी को करीब 4.23 परसेंट चढ़ा है, बता दें टाटा एलेक्सी लिमिटेड सेमीकंडक्टर को लेकर काम कर रही है और जब सरकार ने सेमीकंडक्टर प्लांट्स लगाने को मंजूरी दी तब इसके शेयर का पारा चढ़ गया। क्या है पूरी खबर आगे जानेंगे लेकिन उससे पहले आप शेयर मार्केट और बिज़नेस से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सऐप ग्रुप कोई ज्वॉइन कर लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

3 सेमीकंडक्टर यूनिट्स की मिली मंजूरी

सेमीकंडक्टर को लेकर सरकार से 3 यूनिट्स लगाने की मंजूरी मिली है जो की 1.26 लाख करोड़ रुपए के निवेश के साथ लगेगी, इसमें 2 यूनिट्स टाटा ग्रुप द्वारा लगाया जाएगा और 1 यूनिट सीजी पावर लगाएगी। दरअसल 29 फरवरी को कैबिनेट मीटिंग में सेमीकंडक्टर प्लांट्स की मंजूरी सेंट्रल मिनिस्टर अश्वनी वैष्णव ने दी, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड और ताइवानी कंपनी PSMC मिलकर 91000 करोड़ रुपए निवेश के साथ गुजरात के धोलेरा में प्लांट लगाएगी, जिसकी मैन्यूफेक्चरिंग कैपासिटी 300 करोड़ चिप्स हर साल बनाने को होगी।

इसके साथ दूसरा प्लांट भी टाटा ग्रुप की कम्पनी TSAT असम के मोरीगांव में 27000 करोड़ रूपए निवेश करके लगाएगी, जिसकी कैपासिटी 48 मिलियन चिप्स हर दिन होगी। तीसरा प्लांट सीजी पॉवर गुजरात के सानंद में जापानी कंपनी रिनेसस के साथ मिलकर 7600 करोड़ रुपए के निवेश के साथ लगाएगी, जिसकी कैपासिटी 15 मिलियन चिपसेट प्रति दिन होगी।

Tata Elxsi Share का चढ़ा पारा

गुरुवार 29 फ़रवरी को बंद हुए मार्केट में Tata Elxsi का शेयर 4.23% चढ़कर 7,915 रुपए पर बंद हुआ, शेयर ने पिछले एक महीने में जितना रिटर्न दिया है उससे अधिक केवल एक दिन में ही दे दिया है, जिससे निवेशक अधिक रिटर्न पाकर गदगद हो गए शेयर में तेजी इसलिए हुई क्योंकि सेमीकंडक्टर प्लांट की मंजूरी के बाद टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एल्क्सी को ही सीधा फ़ायदा होगा।

Tata Elxsi Share Performance History

Tata Elxsi Share ने पिछले एक साल में करीब 28 परसेंट का रिटर्न दिया है इसके साथ 6 महीने में 8.66 परसेंट और 1 महीने में करीब 3.60 परसेंट का रिटर्न दिया है, अगर 5 सालों की बात करें तो कंपनी के शेयर ने 726 परसेंट का रिटर्न दिया है। 52-वीक में शेयर ने 9,200 रुपए के हाई प्राइस और 5,882.95 रूपए के लो प्राइस को छुआ है।

कंपनी के बारे में डिटेल्स

टाटा एल्क्सी लिमिटेड टाटा ग्रुप की कंपनी है जो दुनियां भर की लीडिंग कंपनियों को डिजाइन, और टेक्नोलॉजी सर्विसेज प्रदान करती है, कंपनी की सर्विसेज में ऑटोमोटिव, मीडिया, कम्युनिकेशन, हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनिया शामिल हैं। इन सबके साथ कंपनी मशीनिकल डिजाइन, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में भी काम करती है। कंपनी की शुरुआत 1989 में हुई थी। इस समय टाटा एल्क्सी का मार्केट कैप 48.51 हजार करोड़ रुपए है।

कंपनी का नामटाटा एल्क्सी लिमिटेड
मार्केट कैप₹48.51 हजार करोड़
P/E61.05
P/B21.12
फेस वैल्यू₹10
ROE40.97%
ROCE51.80%
DIV. YIELD0.78%
सेल्स ग्रोथ27.28%
प्रॉफ़िट ग्रोथ37.39%
कर्ज₹0 करोड़

ये भी पढ़ें: Penny Stocks: निवेशकों को कंगाल कर दिए ये 5 शेयर, बन गए पेनी स्टॉक, अब दिख रही तेजी

Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी मिडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा के अनुसार है, हम सेबी रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है, हमारा मकसद शेयर बाज़ार को ताज़ा खबरों को आसान शब्दों में आपके साथ साझा करना है। हम किसी शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देते। शेयर बाजार जोख़िम के अधीन है इसलिए निवेश खुद के रिस्क और रिसर्च पर करें, आपके साथ हुए फायदे और नुकसान के ज़िम्मेदार हम नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें: Tata Group को लेकर बड़ी ख़बर! 2 सेमीकंडक्टर प्लांट की मिली मंजूरी, इस कंपनी होगा फायदा

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें