सरकार के एक फैसले से Power Share में तूफ़ानी तेजी, ताबड़तोड़ रिटर्न ने किया मालामाल

Power Share News: सरकार के एक निर्णय से पॉवर सेक्टर की कंपनी के शेयर में तूफ़ानी तेजी देखने को मिली है, पिछले कुछ दिनों में ताबड़तोड़ रिटर्न से निवेशकों की झोली प्रॉफ़िट से बढ़ी है, इस पॉवर शेयर ने पिछले 6 महीने में जितना रिटर्न दिया है उससे अधिक तो केवल 5 दिनों मे ही दे दिया है, जी हाँ हम बात कर रहे हैं CG Power के बारे में, क्या है पूरी ख़बर आइए जानते हैं, लेकिन उससे पहले शेयर बाजार और बिजनेस की लेटेस्ट न्यूज के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सऐप ग्रुप को जरूर जॉइन करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

Semiconductor Plants के अप्रूवल का असर

दरअसल 29 फरवरी को पीएम मोदी की अगुवाई में कैबिनेट बैठक हुई जिसमें कैबिनेट मिनिस्टर अश्वनी वैष्णव ने सीजी पॉवर एंड इन्डस्ट्रीअल सोल्युशंस लिमिटेड(CG Power and Industrial Solutions Ltd) को सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने की मंजूरी मिल गई, यह प्लांट CG Power जापानी कंपनी रेनेसस के साथ मिलकर गुजरात के सानंद में यह प्लांट 7600 करोड़ रुपए निवेश करके लगाएगी, जिससे प्रति दिन 15 मिलियन चिपसेट का उत्पादन होगा। इस ख़बर के असर के CG Power Share में तूफ़ानी तेजी देखने को मिली।

CG Power Share में दिखी तूफ़ानी तेजी

गुरुवार 29 फरवरी को कैबिनेट बैठक में कैबिनेट मिनिस्टर अश्वनी वैष्णव द्वारा Semiconductor Plants के मंजूरी के बाद CG Power and Industries के शेयर में एक दिन में ही 4.44 परसेंट तेजी देखने को मिली थी, वहीं पर आज शुक्रवार को यह शेयर करीब 7 परसेंट चढ़कर कारोबार कर रहा है। इसके साथ पिछले 5 दिनों में सीजी पॉवर शेयर में करीब 11 परसेंट तेजी देखी गई है।

CG Power Share Performance History

सीजी पॉवर एंड इन्डस्ट्रीयल के शेयर(CG Power Share) ने पिछले 5 दिनों में करीब 11 परसेंट, 6 महीने में 12 परसेंट और एक साल में 54 परसेंट का रिटर्न दिया है, वहीं पर अगर 5 सालों की बात करें तो कंपनी के शेयर ने करीब 1200% का रिटर्न दिया है। इसके साथ 52-वीक में शेयर ने 503.45 रुपए का हाई प्राइस और 276.65 रुपए के लो प्राइस को छुआ है।

CG Power and Industries के बारे में डिटेल्स

CG Power and Industries Solutions Ltd भारत की एक मल्टीनेशनल कंपनी है जो डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, पॉवर जनरेशन, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और रेल ट्रांसपोर्टेशन के साथ सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में काम करती है, इसकी स्थापना 1937 में हुई थी। इस समय सीजी पॉवर का मार्केट कैप 72.73 हजार करोड़ रुपए है।

कंपनी का नामसीजी पॉवर एंड इन्डस्ट्रीयल सोल्युशंस लिमिटेड
मार्केट कैप₹72.73 हजार करोड़
P/E72.43
P/B22.72
फेस वैल्यू₹2
ROE37.19%
ROCE43.81%
DIV. YIELD0.34%
सेल्स ग्रोथ27.53%
प्रॉफ़िट ग्रोथ25.24%
कर्ज₹2.87 करोड़

ये भी पढ़ें: Semiconductor Plants के अप्रूवल से Tata के इस शेयर का चढ़ा पारा, ताबड़तोड़ रिटर्न पाकर निवेशक हुए गदगद

Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी मिडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा के अनुसार है, हम सेबी रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है, हमारा मकसद शेयर बाज़ार को ताज़ा खबरों को आसान शब्दों में आपके साथ साझा करना है। हम किसी शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देते। शेयर बाजार जोख़िम के अधीन है इसलिए निवेश खुद के रिस्क और रिसर्च पर करें, आपके साथ हुए फायदे और नुकसान के ज़िम्मेदार हम नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें: IREDA, PFC और REC को लेकर बड़ी ख़बर, शेयर पर रखें नजर, आ सकती है सुनामी

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें