NHPC और SJVN को छोड़कर, इस पॉवर कंपनी के हांथ लगा 100 मेगावाट का प्रॉजेक्ट, शेयर पर टूटे निवेशक

Power Stock News: पॉवर सेक्टर के PSU स्टॉक NHPC और SJVN देखते रह गए और किसी तीसरे Power Stock को 100 मेगावाट का प्रोजेक्ट मिल गया, दोस्तों इन दिनों पॉवर कंपनियों के शेयर रिटर्न और ग्रोथ के मामले में आसमान छू रहे हैं, इन शेयरों में निवेशकों की रुचि बढ़ी है, आए दिन पॉवर कंपनियों को नए और बड़े ऑर्डर्स मिल रहे है, ऐसे में Power सेक्टर की कंपनी Torrent Power के हांथ एक नया प्रोजेक्ट लगा है, जिसके शनिवार को कुछ समय के लिए खुले मार्केट में Torrent Share ने करीब 7 परसेंट बढ़त दिखाई है, क्या है पूरी ख़बर आगे जानेंगे, लेकिन इसी तरह की लेटेस्ट न्यूज के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सऐप ग्रुप को जरूर जॉइन करें।

Torrent Power New Order Details

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

पॉवर सेक्टर की कंपनी टोरेंट पॉवर लिमिटेड(Torrent Power Ltd) को 100 मेगावाट का ऑर्डर मिला है, इस बात की जानकारी कंपनी ने खुद दी है, कंपनी के बयान के मुताबिक उसे रेलवे एनर्जी मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड यानि RAMCL द्वारा RE-RTC पॉवर की आपूर्ति के लिए करीब 325 मेगावाट रिन्यूएबल कैपासिटी स्थापित करने के लिए 100MW प्रोजेक्ट का कान्ट्रैक्ट मिला है, जिसकी वैल्यू 2,700 करोड़ रुपए है। इस प्रोजेक्ट के गले 24 घंटे में शुरू कर दिया जाएगा।

Torrent Power Share Performance History

टोरेंट पॉवर लिमिटेड के शेयर ने एक साल में करीब 125 परसेंट का रिटर्न दिया है, और 6 महीने में 64 परसेंट और 1 महीने में 9 परसेंट का रिटर्न दिया है, वहीं पर अगर 5 सालों के रिटर्न को देंखे तो Torrent Power Share ने 365 परसेंट का रिटर्न दिया है। 52-वीक में Torrent Power Share ने 1,236.95 रुपए के हाई प्राइस और 484.20 रुपए के लो प्राइस को छुआ है। शनिवार को कुछ समय के लिए खुले मार्केट में Torrent Power Share Price 7.62 परसेंट चढ़कर 1,160 रुपए पर बंद हुआ है।

Torrent Power Limited के बारे में डिटेल्स

Torrent Power Limited भारत की पॉवर और एनर्जी कंपनी है जिसकी स्थापना 1996 में हुई थी, टोरेंट ग्रुप की यह कंपनी पॉवर जनरेशन, डिस्ट्रीब्यूशन और ट्रांसमिशन के साथ विंड पॉवर के क्षेत्र में काम करती है, इस समय Torrent Power Limited का मार्केट कैप 55,583 करोड़ रुपए है।

कंपनी का नामटोरेंट पॉवर लिमिटेड
मार्केट कैप₹55,583 करोड़
P/E31.06
P/B4.57
फेस वैल्यू₹10
ROE20.05%
ROCE19.33%
DIV. YIELD2.33%
सेल्स ग्रोथ37.33%
प्रॉफ़िट ग्रोथ413.47%
कर्ज₹8,389.62 करोड़

ये भी पढ़ें: Semiconductor Plants के अप्रूवल से Tata के इस शेयर का चढ़ा पारा, ताबड़तोड़ रिटर्न पाकर निवेशक हुए गदगद

Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक है, हम सेबी रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एड्वाइजर नहीं है और न ही किसी शेयर में निवेश करने की सलाह देते हैं, हमारा काम आप तक शेयर बाजार और बिजनेस से संबंधित लेटेस्ट खबरों को आसान शबरों में आप तक पहुंचाना है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों से भरा है, इसमें निवेश खुद के रिस्क और रिसर्च पर करें, आपके प्रॉफ़िट और लॉस के जिम्मेदार हम नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें: सरकार के एक फैसले से Power Share में तूफ़ानी तेजी, ताबड़तोड़ रिटर्न ने किया मालामाल

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें