Olymp Trade क्या है? Olymp Trade Review in Hindi 2024

olymp trade review

जब भी ऑनलाइन ट्रैडिंग प्लेटफॉर्म की बात आती है तो Olymp Trade भी ट्रेडिंग लिस्ट में आता है, आपने इस प्लेटफॉर्म अथवा ऐप के ऐड तो देखे ही होंगे जिसमें छोटे बड़े कई इन्फ़्लुएन्सर इसको स्पॉन्सर करते दिखते हैं साथ में गूगल पर भी ऐसे ऐड दिखते हैं, ऐसे में इस आर्टिकल में हम Olymp Trade Review in Hindi में करने वाले है. लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं की आखिर Olymp Trade क्या होता है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

Olymp Trade क्या है- What is Olymp Trade in Hindi?

Olymp Trade एक ऑनलाइन ब्रोकिंग ट्रैडिंग प्लेटफॉर्म है जिसकी स्थापना 2014 में हुई थी, यह एक यूजर फ़्रेडली प्लेटफॉर्म है. एजुकेशनल टूल्स, डेमो अकाउंट और 24/7 सपोर्ट फीचर्स देता है, इस ऐप में लेस्टेस मार्केट न्यूज, ट्रेडिंग टिप्स, ट्रेडिंग स्ट्रैटिजी और टूल्स के लिए ब्लॉग या विडिओ, विडिओ लेसन कोर्स और ट्रेडर्स का इन्टरव्यू जैसे फीचर्स भी मिलते है, जिसके बारे में आगे हम चर्चा करेंगे तो चलिए Olymp Trade का रिव्यू करते है.

विडिओ क्रेडिट: प्रवीण दिल्लीवाला

Olymp Trade Review in Hindi

Olymp Trade रिव्यू को इस आर्टिकल में हम स्टेप-टू-स्टेप समझेंगे, लेकिन उससे पहले आपको जानकारी के लिए बता दें की हम Olymp Trade को सजेस्ट नहीं कर रहे हैं बल्कि Olymp Trade के खासियत और खामियों के बारे में जानेंगे. जिसमें गूगल ऐप स्टोर, सोशल मीडिया से यूजर्स का रिव्यू और रेटिंग शामिल होगी. तो चलिए सबसे पहले Olymp Trade के बारे में जानते हैं.

ऐप का नाम Olymp Trade
कैटेगरी ऑनलाइन ट्रैडिंग प्लेटफॉर्म
शुरुआत 23 नवंबर 2015
डाउनलोड 100 मिलियन प्लस
रेटिंग 4.2
फाउन्डर स्मार्टेक्स इंटरनेशनल लिमिटेड
वेबसाईट https://olymptrade.com

Olymp Trade Features in Hindi

  • ओलम्प ट्रेड एक इन्टरनेशनल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल करके फोन से ट्रेडिंग की जा सकती है.
  • 100 से अधिक एसेट्स और 30 से अधिक इन्डिकेटर भी उपलब्ध होता है.
  • डेमो अकाउंट के साथ ट्रेनिंग प्रदान करता है.
  • वेबिनार, एनालिटिक्स और ट्रेडिंग स्ट्रेटजी प्रदान करता है.
  • 24/7 सपोर्ट
  • इसके 100 मिलियन से अधिक कस्टमर है.
  • इससे स्टॉक्स के साथ फोरेक्स में ट्रेडिंग की जा सकती है.

ओलम्प ट्रेड के नुकसान

  • ओलम्प ट्रेड के नुकसान में पहला तो यही है की यह भारत में न तो सेबी में रजिस्टर्ड है और न ही अन्य किसी फाइनेंशियल फर्म में, इसलिए इसमे सबसे बड़ा नुकसान यही है की यह कभी भी अन्य देशों की तरह भारत में भी बैन हो सकता है.
  • ओलम्प ट्रेड के माध्यम से ट्रेड करना काफ़ी रिस्की है हालांकि अन्य प्लेटफॉर्म भी रिस्क से भरे है लेकिन ओलंप ट्रेड का चार्ट अन्य चार्टों से अलग है. इसमें लुभावने प्रॉफ़िट दिखाकर यूजर्स को लुभाया जाता है.
  • ओलम्प ट्रेड दूसरे देश का है इसलिए इसमें रिस्क होता है जो की अपने अनुसार चलाया जाता है.

Olymp Trade Features के फीचर्स को जानने के बाद आइए जानते हैं की कौन-कौन से देश में Olymp Trade बंद हो चुका है और कौन-कौन से देश में बंद हो सकता है इसके अलावा कहाँ-कहाँ पर अभी Olymp Trade चालू है.

Olymp Trade Ban Country List in Hindi

  • बुल्गारिया
  • प्यूर्टो रिको का राष्ट्रमंडल
  • क्रोएशिया
  • साइप्रस
  • चेक रिपब्लिक
  • कोरिया डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक
  • डेनमार्क
  • एस्तोनिया
  • इथियोपिया का संघीय लोकतांत्रिक गणराज्य
  • फिनलैंड
  • फ्रांस
  • जर्मनी
  • यूनान
  • हंगरी
  • आइसलैंड
  • आयरलैंड
  • इजराइल
  • इटली
  • लातविया
  • लेबनानी गणराज्य
  • लिकटेंस्टाइन
  • लिथुआनिया
  • लक्समबर्ग
  • माल्टा
  • नीदरलैंड
  • न्यूज़ीलैंड
  • नॉर्वे
  • पोलैंड
  • पुर्तगाल
  • कांगो गणराज्य
  • इराक गणराज्य
  • लाइबेरिया गणराज्य
  • माली गणराज्य
  • सूडान गणराज्य
  • जिम्बाब्वे गणराज्य
  • म्यांमार संघ गणराज्य
  • रोमानिया
  • स्लोवाकिया
  • स्लोवेनिया
  • स्पेन
  • लीबिया राज्य
  • स्वीडन
  • स्विट्ज़रलैंड
  • सोमालिया संघीय गणराज्य
  • इस्लामी गणतंत्र ईरान
  • मॉरीशस गणराज्य
  • यमन गणराज्य
  • सीरियाई अरब गणराज्य
  • मध्य अफ़्रीकी गणराज्य
  • इरीट्रिया राज्य

Olymp Trade Available Country List in Hindi

  • हांगकांग
  • भारत
  • सऊदी अरब
  • थाईलैंड
  • दक्षिण अफ्रीका
  • लक्समबर्ग
  • सिंगापुर
  • कतर
  • इंडोनेशिया
  • वियतनाम
  • टर्की
  • यूक्रेन
  • कोरिया
  • ब्राज़िल
  • चिली
  • वेनेज़ुएला
  • अर्जेंटीना
  • मेक्सिको
  • मिस्र
  • मोरक्को

ये भी पढ़ें: शून्य ट्रेडिंग ऐप क्या है? Shoonya by Finvasia Review in Hindi

ओलम्प ट्रेड का इस्तेमाल कैसे करें? How to Use Olymp Trade in Hindi

ओलम्प ट्रेड का इस्तेमाल कैसे करें? इसके लिए सबसे पहले आपको ओलम्प ट्रेड डाउनलोड करना होगा जो की आप प्ले स्टोर से कर सकते है. डाउनलोड के बाद आपको अपना अकाउंट सेटअप करना होगा. उसके बाद आपको कुछ इसतरह का इनरफेस दिखेगा.

  • डैसबोर्ड: आप ओलंप ट्रेड में लॉगिन करने के बाद डैसबोर्ड बोर्ड पर पहुचेंगे जिसमें आप ट्रेडिंग में अपने प्रोफाइल, डिपाजिट, ट्रांजेक्सन, ट्रेडस को मैनेज कर सकते है.
  • ट्रेडिंग उपकरण: ओलंप ट्रेड में आप करेंसीज, कामोडिटीज, स्टॉक्स और क्रिप्टोकरेंसीज में ट्रेडिंग कर सकते है.
  • मार्केट एनालिसिस: इसमें चार्टिंग टूल, टेक्नीकल इन्डिकेटर और फंडामेंटल एनालिसिस कर सकते है.
  • प्लेसिंग ऑडर्स: ओलम्प ट्रेड विभिन्न प्रकार के ट्रेड प्रदान करता है.

Olymp Trade Real or Fake in Hindi

Olymp Trade कई देशों में बैन है और यह भारत में भी बैन हो सकता है. लेकिन अभी इसे Real या Fake नहीं कहा जा सकता है.

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें