Energy Share खरीदने की मची होड, ताबड़तोड़ रिटर्न के बाद बोनस शेयर का ऐलान

KPI Green Energy Share को खरीदने के लिए निवेशकों की तादात बढ़ती जा रही है, एनर्जी सेक्टर के इस शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है, सोमवार को शेयर 5 परसेंट अपर सर्किट को हिट किया है, इसी बीच कंपनी ने बोनस शेयर का भी अनाउंसमेंट कर दिया है, ऐसे में अगर आप शेयर मार्केट में किसी एनर्जी शेयर की तलाश में हैं तो यह अच्छा मौका हो सकता एनर्जी शेयर पर नजर रखने का, आइए पूरी ख़बर जानते हैं.

कितना मिलेगा बोनस शेयर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

पिछले हफ़्ते 16 फरवरी को कंपनी(KPI Green Energy) ने रेगुलेटर फाइनिंग में कहा की दो इक्विटी शेयरों पर 1 न्यू बोनस शेयर दिया जाएगा. इसके लिए कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने 2,00,94,203 शेयरों के अलॉटमेंट की मंजूरी भी दे दी है, जानकारी के लिए बता दें की कंपनी का फेस वैल्यू 10 है और इसी फेस वैल्यू के बोनस शेयर भी इसी फेस वैल्यू पर है, यह बोनस शेयर उन्हीं को मिलेगा जो 15 फरवरी तक बेनीफिसियरी लिस्ट में है.

KPI Green Energy के बारे में

केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड भारत की एक सोलर पॉवर जेनरेशन कंपनी है जिसकी स्थापना 2008 में हुई थी, कंपनी कई बिजनेस क्षेत्रों के माध्यम से सोलर पॉवर प्रदान करती है, कंपनी का लक्ष्य है की वह 2025 तक 1000 मेगावाट के सोलर पॉवर जनरेशन को पूरा करेगी, इस समय केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का मार्केट कैप ₹8,917 करोड़ है.

कंपनी का नामकेपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड
मार्केट कैप₹8,917 करोड़
P/E61.8
फेस वैल्यू₹10
ROE53.4%
ROCE24.7%
DIV. YIELD0.07%
सेल्स ग्रोथ122.59%
प्रॉफ़िट ग्रोथ75.70%
कर्ज₹448.11करोड़

साल भर में ताबड़तोड़ रिटर्न

केपीआई ग्रीन एनर्जी ने पिछले 1 साल में 413 परसेंट का ताबड़तोड़ रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है, वहीं पर पिछले 3 सालों में इस शेयर ने करीब 3,568% परसेंट का रिटर्न दिया है. इस समय केपीआई ग्रीन एनर्जी शेयर प्राइस 1549 रुपए है. 52 वीक में शेयर ने ₹1,611.84 का हाई और ₹260 का लो बनाया है.

ये भी पढ़ें: NHPC vs SJVN: एक ही सेक्टर के दो PSU स्टॉक्स, निवेश के लिए कौन सा बेहतर?

डिस्क्लैमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और कंपनियों के फंडामेंटल रिसर्च पर आधारित हैं, जो की बदल भी सकती है, आर्टिकल का मकसद केवल जानकारी देना है, हम किसी शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देते. शेयर मार्केट में निवेश रिस्की होता है इसलिए कोई भी शेयर खरीदने से पहले कंपनी के बारे में पूरी रिसर्च करें और खुद के रिस्क पर निवेश करें.

ये भी पढ़ें: Tata Group का मार्केट कैप पाकिस्तान की इकोनॉमी से भी अधिक, निवेशकों के लिए गर्व का पल

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें