Tata Group को लेकर बड़ी अपडेट! जर्मनी की हेल्थ सेक्टर कंपनी से मिलाया हांथ, शेयर ने भरी उड़ान

Tata Group को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है जिसमें टाटा ग्रुप की टाटा एलेक्सी(Tata Elxsi) ने जर्मनी की कंपनी ड्रेजर से हांथ मिलाया है, अब ये दोनों कंपनियां मिलकर कई प्रोजेक्ट पर काम करेंगी, कंपनी ने बताया की प्रोडक्ट डिजाइनिंग, प्रोटो टाइप और टेस्टिंग फ़ैकल्टी के साथ अन्य कई पहलुओं पर काम करेंगी, कंपनी के बयान के बाद Tata Elxsi Share ने रॉकेट की तरह उड़ान भरी है। दोनों कंपनियों को लेकर क्या है पूरी ख़बर आइए जानते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

Tata Elxsi and Drager News

टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Elxsi और जर्मनी की कंपनी ड्रेजर ने भारत में क्रिटिकल केयर इनोवेशन को आगे बढ़ाने को लेकर एक जॉइन्ट वेंचर किया है जिसमें कंपनी का प्लान है की वह पुणे में Tata Elxsi की फ़ैकल्टी में एक नया ODC यानि ऑफशोर डेवेलपमेंट सेंटर स्थापित करने के बाद अपनी रिसर्च और डेवलपमेंट को आगे बढ़ाने का काम करेगी। Tata Group की एक फर्म ने अपने बयान में बताया की प्रोडक्ट डिजाइनिंग, प्रोटो टाइप और टेस्टिंग फ़ैकल्टी के साथ क्रिटिकल केयर प्रोडक्ट डेवलपमेंट पर फोकस करेगी।

क्या है Tata Elxsi

टाटा एलेक्सी टाटा ग्रुप की एक डिजाइन और टेक्नॉलजी कंपनी है जो ऑटोमोटिव, मीडिया, कम्यूनिकेशन, और हेल्थकेयर सेक्टर को ये सारी सर्विसेज़ प्रदान करती है, कंपनी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल डिजाइन की सर्विसेज़ भी प्रदान करती है। इसकी शुरुआत 1989 में हुई थी, Tata Elxsi का मार्केट कैप 48.29 हजार करोड़ रुपए है।

Tata Elxsi Share Performance History

Tata Elxsi Share ने 1 साल में 30 परसेंट की तेजी दिखाई है वहीं पर 6 महीने में 7.29 परसेंट और 5 सालों में 705 परसेंट की तेजी दिखाई है, गुरुवार को Tata Elxsi Share करीब 1 परसेंट तेजी के साथ 7,753.63 रुपए पर बंद हुआ। 52 वीक में शेयर ने 9,200 के हाई प्राइस और 5,882.55 के लो प्राइस को छुआ है।

Tata Elxsi Financial

टाटा एलेक्सी के फाइनेंशियल को देखें तो इस कंपनी ने 3 सालों में 25 परसेंट सेल्स ग्रोथ और 43.4 परसेंट की प्रॉफ़िट ग्रोथ दिखाई है वहीं पर 1 साल में 27.28 परसेंट की सेल्स ग्रोथ और 37.39 परसेंट की प्रॉफ़िट ग्रोथ दिखाई है, पिछले साल मार्च 2023 में कंपनी के नेट सेल्स 3,144.72 करोड़ रुपए था, जिसमें नेट प्रॉफ़िट 719.55 करोड़ रुपए था।

Tata Elxsi Share Holdings Patterns

Tata Elxsi में प्रमोटर्स की 43.92 परसेंट हिस्सेदारी है वहीं पर FII की 15.02 परसेंट और DII की 5.72 परसेंट और पब्लिक की 35.35 परसेंट हिस्सेदारी है, कंपनी के प्रमोटर्स में टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड की 42.22 परसेंट और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन की 1.69 परसेंट की हिस्सेदारी है।

ये भी पढ़ें: Maharatna PSU को मिला ₹4000 करोड़ थर्मल पावर प्रोजेक्ट, शेयर ने दिया 250% का रिटर्न

Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट पर मौजूद डाटा के मुताबिक है, हम सेबी रजिस्टर्ड सलाहकार नहीं है और न ही किसी शेयर में निवेश करने की सलाह देते हैं, शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश खुद के रिस्क और रिसर्च पर करें।

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें