Bonus Share: 400% रिटर्न के बाद स्मॉल कैप कंपनी देगी 1 शेयर पर 3 बोनस शेयर, जानें नाम और काम

Bonus Share News: स्मॉल कैप कंपनी ने पिछले एक साल में 400 परसेंट के रिटर्न के बाद 1 शेयर पर 3 बोनस शेयर का अनाउंसमेंट किया है, ऐसे में अगर आप उस कंपनी की तलाश में हैं जो शेयर बोनस में दे रही हो तो इंतजार खत्म हुआ, इस आर्टिकल में 1 पर 3 शेयर फ्री देने शेयर के बारे डिटेल्स जानेंगे, लेकिन आगे बढ़ने से पहले अगर आप बिजनेस और शेयर मार्केट से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सऐप ग्रुप को जरूर जॉइन करें, तो चलिए जानते हैं आखिर ख़बर क्या है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

Shukra Pharmaceuticals Bonus Share Details

फ़ार्मा सेक्टर की कंपनी शुक्रा फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर का अनाउंसमेंट किया है, इस बात की जानकारी कंपनी ने अपनी बीएसई फ़ाइलिंग में बताई है, फ़ाइलिंग के मुताबिक फ़ार्मा कंपनी ने 1 शेयर पर 3 शेयर की घोषणा की है, बता दें की कंपनी की फेस वैल्यू 10 रुपए है, और इसी पर ही प्रति इक्विटी 10 रुपए बोनस शेयर का अनाउंसमेंट किया गया है, हालांकि बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट मेंसन नहीं है।

Shukra Pharmaceuticals Share History

Shukra Pharmaceuticals Share ने एक साल में करीब 418 परसेंट का रिटर्न दिया है, वहीं पर 6 महीने में 104 परसेंट का रिटर्न दिया है साथ में 1 महीने में करीब 89 परसेंट का रिटर्न दिया है, अगर 5 सालों की बात करें तो इस शेयर ने करीब 5,197 परसेंट का रिटर्न दिया है। 52-वीक में शेयर ने 289.80 रुपए का हाई प्राइस और 41.76 रुपए का लो प्राइस छुआ है। इस समय Shukra Pharmaceuticals Share Price 289.80 रुपए है।

शुक्रा फार्मास्युटिकल्स के कैसे रहे तिमाही नतीजे

शुक्रा फार्मास्युटिकल्स ने 2023 अक्टूबर-दिसंबर के तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं जिसमें कंपनी को पिछले साल समान तिमाही में नेट प्रॉफ़िट 0.03 करोड़ से 36,277% बढ़कर 9.42 करोड़ रुपए रहा, इसके साथ 2022 के तीसरी तिमाही की तुलना में इस साल तीसरी तिमाही में नेट सेल्स 2.30 करोड़ रुपए से 720.8% बढ़कर 18.89 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं पर कंपनी का EBITDA भी 10.11 करोड़ रुपए रहा।

Shukra Pharmaceuticals कंपनी के बारें में

शुक्रा फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, फार्मा सेक्टर की कंपनी है जिसकी स्थापना 1993 में हुई थी, कंपनी फार्मास्युटिकल्स प्रोडक्टस और लैब्रटोरी टेस्टिंग को बनाती और बेचती है, इसके प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो में एंटीबायोटिक, एंटीफंगल, मैक्रोलाइड्स, क्विनोलोन, एंटी बैक्टीरियल, एंटी मलेरिया, एंटी वायरल, एंटी प्रोटोजोअल, एंटी एंथेलमिंटिक, सेडेटिव और ट्रैंक्विलाइज़र, एंटी डिप्रेसेंट, एंटी मैनिक इत्यादि की दवाएं शामिल है। Shukra Pharmaceuticals का मार्केट कैप 317.24 करोड़ रुपए है।

कंपनी का नाम शुक्रा फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड
मार्केट कैप₹317.24 करोड़
P/E17.12
P/B5.91
फेस वैल्यू₹10
ROE21.16%
ROCE18.85%
DIV. YIELD0.17%
सेल्स ग्रोथ187.19%
प्रॉफ़िट ग्रोथ487%
कर्ज₹5.08 करोड़

ये भी पढ़ें: Tata Group को लेकर बड़ी ख़बर! 2 सेमीकंडक्टर प्लांट की मिली मंजूरी, इस कंपनी होगा फायदा

Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक है, हम सेबी रजिस्टर्ड नहीं है और न ही किसी शेयर में निवेश करने की सलाह देते हैं, हम शेयर बाजार और बिजनेस से जुड़ी खबरों को आसान भाषा में आपके साथ बाँटते हैं, शेयर मार्केट में निवेश रिस्क भरा काम है, इसलिए निवेश करने से पहले खुद से रिसर्च करें और खुद के रिस्क पर निवेश करें, आपके प्रॉफ़िट और लॉस के जिम्मेदार हम नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें: बड़ा ऑर्डर मिलने से Suzlon Energy Share हुआ रॉकेट, एक्सपर्ट ने दिया टारगेट, जानें डिटेल्स

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें