Multibagger Stock: Maharatna PSU से एक स्मॉल कैप कंपनी को करोड़ों का ऑर्डर मिला है, इसके अलावा भी कंपनी को और भी कई ऑर्डर मिले हैं जो की महारत्न कंपनियों(Maharatna Companies) में शामिल इंडियन ऑयल की तरफ मिले हैं, जिसका जिक्र हम इस आर्टिकल में करेंगे, शेयर मार्केट में निवेश करने वालों या फिर रुचि रखने वालों के लिए यह अच्छी खबर है, पूरी ख़बर को हम आगे जानेंगे, ऐसे में आप मार्केट के न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सऐप चैनल को जरूर जॉइन करें।
Servotech Power System New Orders Details
स्मॉल कैप कंपनी Servotech Power System लिमिटेड को सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की तरफ से 1400 DC फास्ट EV चार्जर का ऑर्डर मिला है जिसकी जानकारी कंपनी ने एक्सचेंज फ़ाइलिंग में बताई है, फ़ाइलिंग के मुताबिक ऑर्डर की टोटल वैल्यू 111 करोड़ रुपए है, जिसमें 60 किलोवाट और 120 किलोवाट के दो चार्जर ओरिएंट भी शामिल किया गया है। बता दें की IOC से मिले ऑर्डर तहत Servotech Power System ईवी चार्जिंग का निर्माण करेगी, और पूरे देश में कंपनी द्वारा इसे इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंपों के साथ अन्य स्थानों पर इस्टाल किया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें की अभी हाल ही में Servotech Power System को HPCL और OEMs की तरफ से 1500 DC फास्ट EV चार्जर्स का और BPCL की ओर से 1800 डीसी ईवी चार्जर का ऑर्डर मिला है, HPCL, OEMs, BPCL और IOCL के ऑर्डर्स को मिलाकर कंपनी के पास EV चार्जर्स की टोटल 4700 यूनिट्स की संख्या है, जिसकी वैल्यू 333 करोड़ रुपए की है, कंपनी द्वारा इन चार्जर स्टेशन्स को 2024-25 के लास्ट तक पूरा कर लिया जाएगा।
कंपनी के बारें में (About Servotech Power System)
Servotech Power System लिमिटेड भारत की एक इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट कंपनी है जिसकी स्थापना 2004 में हुई थी, कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए चार्जिंग इक्विपमेंट बनाती है, इसके क्लाइंट की लिस्ट में PSU कंपनियां जैसे- भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन जैसी बड़ी कंपनियां हैं। Servotech Power System Limited का मार्केट कैप 2,066 करोड़ रुपए है।
Servotech Power System Share Price Performance History
सर्वोटेक पॉवर सिस्टम शेयर ने एक साल में 375 परसेंट का रिटर्न दिया है, 6 महीने में 13 परसेंट और 3 सालों में 3680 परसेंट का रिटर्न दिया है, इस शेयर ने 52 वीक हाई `108.80 और लो 87.80 का बनाया है। 2 मार्च को स्पेशल सेशन के दौरान Servotech Power System Share Price 95.25 रुपए पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें: Stock Split: 100 शेयर पर 500 शेयर फ्री देने वाली कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान, जल्दी चेक करें
Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट पर मौजूद डाटा के मुताबिक है, हम किसी भी शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देते और न ही सेबी रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एड्वाइजर है, निवेश खुद के रिस्क और रिसर्च पर करें, आपके फ़ायदे और नुकसान के जिम्मेदार हम नहीं होंगे।