Stock Split: 100 शेयर पर 500 शेयर फ्री देने वाली कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान, जल्दी चेक करें

Stock Split: स्टॉक स्प्लीट के जरिए 100 शेयर पर 500 शेयर फ्री देने वाली कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है, कंपनी के शेयर ने शनिवार स्पेशन सेशन मे भी करीब 5 परसेंट की तेजी दिखाई है। ऐसे में अगर आप उन शेयरों को लेकर इच्छुक हैं जो अपने 1 शेयर को कई शेयरों में बाँट देती हैं तो आप इस आर्टिकल में जानेंगे, क्योंकि इसमें हम एफएमसीजी कंपनी मनोरमा इंडस्ट्रीज़ के स्टॉक स्प्लिट और कंपनी के बारे में भी हम डिटेल्स जानेंगे, लेकिन उससे पहले अगर आप शेयर मार्केट और बिजनेस से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को पाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सऐप ग्रुप को जरूर जॉइन करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

Manorama Industries Stock Split, Record Date Details

मनोरमा इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने स्टॉक स्प्लिट का फैसला किया, जिसमें उन्होंने 1:5 के अनुपात में 1 शेयर को 5 शेयरों में बांटने का निर्णय लिया है, कंपनी द्वारा एक्सचेंज फ़ाइलिंग में दी जानकारी के मुताबिक 10 रुपए फेस वैल्यू के शेयरों को 5 भागों में विभाजित करने की मंजूरी मिल गई है, 5 भागों में बंटने के बाद प्रति शेयर का फेस वैल्यू 2 रुपए हो जाएगा। बोर्ड द्वारा Manorama Industries Stock Split Record Date 8 मार्च तय किया गया है।

कैसे रहे तीसरी तिमाही के नतीजे

Manorama Industries ने अक्टूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही के नतीजे में 98.45 करोड़ रुपए का नेट सेल्स दर्ज किया है जो की पिछले साल 2022 के समान तिमाही में 95.38 करोड़ रुपए था, यानि कंपनी ने नेट सेल्स में 3.23 परसेंट की वृद्धि की है, साथ में कंपनी के नेट प्रॉफ़िट भी पिछले साल समान तिमाही की तुलना में 3.87 परसेंट बढ़कर 7.16 करोड़ रुपए से 7.44 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं पर कंपनी का EBITDA भी 19.83 परसेंट बढ़कर 16.44 करोड़ से 19.70 करोड़ रुपए हो गया है।

Manorama Industries Share Price Performance History

Manorama Industries Share ने पिछले 1 साल में 88 परसेंट का रिटर्न दिया है, साथ में 6 महीने में करीब 6 परसेंट का रिटर्न दिया है, इसके साथ 1 महीने में 8 परसेंट और 5 दिनों में 1.29 परसेंट का रिटर्न दिया है। 52-वीक में इस शेयर ने 2,384.95 रुपए के हाई प्राइस और 956.70 रुपए के लो प्राइस को टच किया है, शनिवार 2 मार्च को स्पेशल सेशन में Manorama Industries Share Price 4.90% चढ़कर 2,072 रुपए पर बंद हुआ।

Manorama Industries के बारे में

Manorama Industries Limited एक स्मॉल कैप एफएमसीजी कंपनी है जिसकी स्थापना 2005 में हुई थी, कंपनी देश में पेड़ों पौधों से तेल और वसा का उत्पादन करती है, जो की आमतौर पर पारंपरिक तेल और वसा की तुलना में लंबे समय तक योग्य, टिकाऊ और स्वास्थ्यवर्धक होते हैं, इस समय Manorama Industries Limited का मार्केट कैप 2,466 करोड़ रुपए है।

ये भी पढ़ें: Defence Stock: ₹113 शेयर की इस डिफेंस कंपनी को मिले दो बड़े ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर कहीं मौका छूट न जाए

Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक है, हम सेबी रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एड्वाइजर नहीं है और न ही शेयर मार्केट, म्यूचूअल फंड या अन्य जगहों पर निवेश करने की सलाह देते हैं, हमारा उद्देश्य आप तक बिजनेस और बाजार की लेटेस्ट न्यूज को प्रवाइड करना है, शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है, इसलिए खुद के रिसर्च और रिस्क पर ही निवेश करें, आपके फ़ायदे और नुकसान की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: Ajay Devgan ने खरीदे स्मॉल कैप कंपनी के 1 लाख शेयर, 6 महीने में पैसे हुए 4 गुना

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें