Infrastructure Stock: इंफ्रा कंपनी को मिला NHAI से ₹548 करोड़ का प्रोजेक्ट, साल में 120% का रिटर्न

Infrastructure Stock: इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी दिलीप बिल्डकॉन(Dilip Buildcon) को NHAI यानि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से 548 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट मिला है, दिलीप बिल्डकॉन शेयर(Dilip Buildcon Share) ने साल में 120% का रिटर्न दिया है, क्या है पूरी खबर आइए डिटेल्स में जानतें हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

Dilip Buildcon New Project Details

देश की इंफ्रा सेक्टर में काम करने वाली कंपनी Dilip Buildcon के हाँथ एक नया प्रोजेक्ट लगा है, और यह प्रोजेक्ट NHAI द्वारा मिला है, दरअसल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी दिलीप बिल्डकॉन ने इस बात जानकारी दी की उसे NHAI द्वारा जारी टेंडर के लिये तमिलनाडु में 548 करोड़ रुपए का एक प्रोजेक्ट प्राप्त हुआ है, प्रोजेक्ट में बताया गया है की NH-44 धर्मपुरी सलेम सेक्शन के थोपपुर घाट सेक्शन के एलाइमेंट में सुधार के लिये इस प्रोजेक्ट की मंजूरी मिली है।

इस प्रोजेक्ट को अगले 36 महीनों के अंदर पूरा करने का लक्ष्य है, प्रोजेक्ट की दूरी 6.6 किलोमीटर है, इसकी जानकारी 11 मार्च को कंपनी द्वारा मिला।

कैसे रहे तीसरी तिमाही के नतीजे

दिलीप बिल्डकॉन के इस साल की तीसरी तिमाही यानि 2023 के अक्टूबर-दिसंबर के नतीजों का अनाउंसमेंट किया है जिसमें कंपनी के साल दर साल नेट प्रॉफ़िट में 3.2 परसेंट गिरावट दर्ज की गई है, कंपनी ने पिछली साल की समान तिमाही में 111 करोड़ रुपए के प्रॉफ़िट दर्ज किया था, जो की इस साल की तीसरी तिमाही में घटकर 107.4 करोड़ रुपए हो गया है। हालांकि कंपनी की इनकम 31 दिसंबर 2023 की तिमाही में 2,322.4 करोड़ रुपए से 24 परसेंट बढ़ाकर 2,876.8 करोड़ रुपए हो गया है।

Dilip Buildcon कंपनी के बारें में

Dilip Buildcon एक इंडियन कन्स्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जिसकी स्थापना 1987 में हुई थी, कंपनी हाईवे, मेट्रो रेल, माइनिंग के साथ अन्य इंफ्रा क्षेत्रों में काम करती है। कंपनी 2016 में आईपीओ के जरिए शेयर मार्केट में लिस्ट हुई थी, इस समय दिलीप बिल्डकॉन का मार्केट कैप 6.29 हजार करोड़ रुपए है।

कैसे हैं Dilip Buildcon के फाइनेंशियल

Dilip Buildcon का 5 सालों में सेल्स ग्रोथ 5.49 परसेंट 3 साल में 4.05 परसेंट और 1 साल में 12.36 परसेंट है, वहीं पर प्रॉफ़िट ग्रोथ 5 सालों में -18.59 परसेंट और 3 सालों में भी -19.49 परसेंट और 1 साल में 357.96 परसेंट है, कंपनी में प्रमोटर्स की 70.15 परसेंट हिस्सेदारी हैं, FII की 2.89 परसेंट, DII की 9.06 परसेंट और पब्लिक की 17.9 परसेंट हिस्सेदारी है।

Dilip Buildcon Share Performance

Dilip Buildcon के शेयर ने साल में 120 परसेंट की तेजी दिखाई है, 6 महीने में 42 परसेंट और एक महीन में 10 परसेंट की तेजी दिखाई है, हालांकि 5 सालों में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को घाटे में रखा है। 52 वीक में शेयर ने 504.50 के हाई प्राइस और 159.55 के लो प्राइस को टच किया है।

ये भी पढ़ें: साल में 270% रिटर्न देने वाले Railway Stock को मिला ₹543 करोड़ का ऑर्डर, शेयर करेंगे मालामाल

Disclaimer: इस आर्टिकल का मकसद केवल न्यूज देना है जो की मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक है, हम शेयर मार्केट में निवेश करने की सलाह नहीं देते, शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश खुद के रिस्क और रिसर्च पर करें, आपके प्रॉफ़िट और लॉस के जिम्मेदार हम नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें: ₹122 के Power PSU Stock को मिला ₹7,436 करोड़ का प्रोजेक्ट, शेयर करेंगे मालामाल

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें