Tata Group का बड़ा ऐलान! इस कंपनी का दो हिस्सों में बंटेगा बिजनेस, शेयर पर पड़ेगा असर

Tata Group News: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स(Tata Motors) ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिससे कंपनी के बिजनेस दो हिस्सों में बंट जाएगा, दरअसल सोमवार को टाटा मोटर्स के बोर्ड ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए कंपनी के बिजनेस ऑपरेशन्स को 2 यूनिट्स में बांटने की मंजूरी मिल चुकी है, कंपनी चाहती है की वह अपने कॉमर्शियल व्हीकल और पैसेंजर व्हीकल अलग हो जाए, क्या है पूरी ख़बर आइए जानते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

tata group tata motors biggest अनाउन्समेंट

Tata Motors Demerger Details

टाटा ग्रुप(Tata Group) की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स(Tata Motors) की बोर्ड ने एक बड़ा डीसीजन लिया है, जिसमें उन्होंने बताया की कंपनी अपने बिजनेस को दो हिस्सों में बांटने का निर्णय लिया है, कंपनी अपने पैसेंजर व्हीकल और कॉमर्शियल व्हीकल को अलग करेगी, कंपनी ने शेयर मार्केट को फ़ाइलिंग में दी जानकारी में कहा की Demerger की प्रक्रिया NCLT के माध्यम से होगी, जिसे पूरा होने में 12 से 15 महीने का समय लग सकता है।

कंपनी के बयान के अनुसार डीमर्जर के बाद पहली यूनिट कॉमर्शियल व्हीकल्स जैसे- ट्रक, वैन के बिजनेस और उससे जुड़े इनवेस्टमेंट को देखेगी और दूसरी यूनिट पैसेंजर व्हीकल्स जैसे- कार और इलेक्ट्रिक कार के बिजनेस और उससे जुड़े हुए इनवेस्टमेंट को संभालेगी।

कंपनी के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने अपने बयान में कहा की टाटा मोटर्स ने पिछले कुछ सालों में बिजनेस को लेकर बड़े बदलाव किए हैं जिससे कंपनियों के साथ शेयर भी अच्छा परफ़ॉर्म कर रहे हैं, आगे उन्होंने कहा की तीन ऑटोमोटिव बिजनेस यूनिट अब स्वतंत्र रूप से काम कर रही हैं और इस डीमर्जर से कॉस्ट्यूमर को बेहतर एक्सपीरिएंस मिलेगा, और इससे शेयर होल्डर्स को भी फायदा होगा।

कैसे रहे तीसरी तिमाही के नतीजे

टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने 2023-24 के तीसरी तिमाही के नतीजे का अनाउंसमेंट किया था जिसमें कंपनी का मुनाफ़ा साल दर साल 133 परसेंट से बढ़कर 2,958 करोड़ रुपए से 7,100 करोड़ रुपए हो गया, इसके साथ कंपनी के रेवेन्यू में बढ़ोत्तरी हुई है, जिसमें पिछले साल की तुलना में कंपनी का रेवेन्यू 25 परसेंट बढ़कर 88,489 करोड़ रुपए से 1,10,558 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी का EBITDA भी तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 59 परसेंट बढ़कर 9,644 करोड़ रुपए से 15,333 करोड़ रुपए हो गया है।

क्या करती है कंपनी

टाटा मोटर्स को हम सभी जानते हैं और इसकी गाड़ियों में सफर भी किए हैं, सड़क पर बड़ी पैसेंजर और कॉमर्शियल कारें अधिकतर टाटा की ही दिखती हैं, टाटा मोटर्स मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक कार, पैसेंजर कार, ट्रक, बस, और वैन का निर्माण करती है, वैसे टाटा मोटर्स की स्थापना 1945 में जेआरडी टाटा ने की थी, इनकी कारें भारत इके साथ अन्य देशों में भी बिकती हैं, टाटा की कारों में टाटा पंच, नेक्सोन, टिगोर, सफारी अल्ट्रोज, हैरियर के साथ अन्य व्हीकल्स शामिल है। टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 3,28,071 करोड़ रुपए है।

Tata Motors Share Price History

टाटा मोटर्स 52 वीक में 995 का हाई और 400.45 का लो प्राइस छुआ है, साल भर में कंपनी के शेयर ने 124 परसेंट का रिटर्न दिया है, वहीं पर 6 महीने में 61 परसेंट और 1 महीने में 6 परसेंट का रिटर्न दिया है, और 5 दिनों में शेयर 5 परसेंट चढ़ा है, सोमवार 4 मार्च को टाटा मोटर्स का शेयर मामूली से तेजी के साथ 988.90 रुपए पर बंद हुआ है।

ये भी पढ़ें: मार्च में ये 8 कंपनियां करेंगी Stock Split, चेक करें रिकॉर्ड डेट और Split Ratio

Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक है, हम किसी भी शेयर को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देते, इसलिए निवेश खुद के रिस्क और रिसर्च पर करें, हम आपके प्रॉफ़िट और लॉस के जिम्मेदार नहीं होंगे।

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें