सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ऐसी स्कीम है जहां पर हम सोने की कीमत पर एक बॉन्ड खरीदते हैं और बाद में इसे गोल्ड के ही दाम पर बेचते हैं
दूसरे शब्दों में कहें तो सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सरकार की एक स्कीम है जिसमें निवेश करके गोल्ड बॉन्ड खरीद सकते हैं और 8 साल बाद रिटर्न कमा सकते है.
इस स्कीम के जरिए कम से कम 1 ग्राम और अधिकतम 4 किलो तक सोना खरीदा जा सकता है जो की 99.99% शुद्ध होगा.
निवेश के बाद जो बॉन्ड मिलेगा उस पर लोन भी ले सकते हैं इसके साथ 2.5 फीसदी सालाना ब्याज भी कमा सकते है.
इसमें निवेश करने पर लॉंग टर्म कैपिटल गेन के लिए टैक्स भी नहीं देना होता है यदि टैक्स का लाभ भी मिलता है.
इस स्कीम में आप 12 फरवरी से 16 फरवरी तक निवेश कर सकते है. इसके लिए आप अपने बैंक में जाकर या फिर ऑनलाइन कर सकते है.